google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधझारखंडबिहार

प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर प्रेमी के किए 6 टुकड़े, नदी से मिला सिर तो बोरे से धड़

 

नालंदा : बिहार के नालंदा जिले में शादीशुदा प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी। गुरुवार को नूरसराय थाना क्षेत्र के नारी छिलका के पास बोरे में बंद मिले हाथ और पैर के बाद रविवार को धड़ और सिर मिलने के बाद पुलिस मृतक के पहचान का दावा कर रही है। बताया जा रहा है कि हत्या (youth killed) के बाद दोनों ने शव के 6 टुकड़े किए गए। धड़, दोनों हाथ और दोनों पैर काटकर एक बोरे में भर दिए और सिर वहां से 50 किलोमीटर दूर फेंक दिया। बता दें कि गुरुवार को पुलिस को बोरे में धड़ मिला था।

शव की हुई थी पहचान
शव की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र (Nalanda) के नानंद गांव निवासी नरेश चौधरी के 30 साल के बेटे विकास चौधरी (Vikas Chowdhary) के रूप में हुई थी। रविवार को विकास चौधरी का सिर मिला था। विकास चौधरी के परिजनों ने युवक के लापता होने की रिपोर्ट सिलाव थाना में दर्ज कराई थी।

शादी के पूर्व से ही था युवती से प्रेम प्रसंग
सूत्रों अनुसार विकास का अवैध संबंध ज्योति नामक युवती से शादी के पूर्व से ही था। ज्योति के मायके में विकास चौधरी किराए पर रहकर 10 साल पहले प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी किया करता था। तभी से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच दोनों की शादी हो गई। बावजूद प्रेम प्रसंग का सिलसिला खत्म नहीं हुआ। बुधवार को उसने विकास को मिलने के लिए ससुराल बुलाया और वहां पति व अन्य लोगों के साथ मिलकर कुदाल से उसके शरीर के छह टुकड़े कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी ।

काट कर अलग-अलग स्थानों पर बोरे में बंद कर फेंका
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि कॉल डिटेल और पूछताछ के आधार पर नूरसराय थाना क्षेत्र के बाराखुर्द निवासी रंजन कुमार एवं उसकी पत्नी ज्योति कुमारी को हिरासत में ले लिया गया है। हत्यारोपी से पूछताछ के क्रम में यह पता चला है कि कुदाल से काटकर हत्या की गई है। शव को 6 हिस्सों में काट कर अलग-अलग स्थानों पर बोरे में बंद कर फेंका गया था और लोगों के भी इसमें शामिल होने की आशंका है। इस संदर्भ में जांच जारी है। प्रेम प्रसंग को लेकर यह घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि डीएनए जांच के बाद ही शव की सही पहचान हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button
Close