
*छुटभैय्ये कोयला चोरों पर पुलिस सख्त,दर्जनों कोयला से भरे मोटरसाइकिलों को किया जब्त,8 हिरासत में*
*कतरास :* बाघमारा में 4 कोयला चोरों की मौत के बाद जिला प्रशासन रेस हो गया है।
वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर आज अहले सुबह से पूरे बाघमारा अनुमंडल में अवैध कोयला पर अंकुश लगाने के लिए बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के नेतृत्व में तेतुलमारी सोनारडीह कतरास के राहुल चौक पर दर्जनों कोयला से भरे मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है अभी तक कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है । बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि यह छापामारी लगातार चलती रहेगी।