google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंड

अचानक जलान फैक्ट्री में आ पहुंचा 5 फीट लंबा अजगर, दहशत में आए लोग

*अचानक जलान फैक्ट्री में आ पहुंचा 8 फीट लंबा अजगर, दहशत में आए लोग*

*V24X7 रिपोर्ट विश्वजीत सिन्हा कैमरामैन राजकुमार सिंह*

 

एशिया के सबसे बड़ी श्रमिक कॉलोनी भूली के जलान फैक्ट्री में आज सुबह अचानक विशाल अजगर सांप मिलने पर दहशत फैल गई। आपको बताते चलें अजगर सांप की लंबाई करीब 5 फीट है और वजन लगभग 15 किलोग्राम है। डरे सहमे लोगों ने आनन-फानन में भूली के जाने-माने स्नेक सेवर बजरंगी को फोन करके बुलाया और स्नेक सेवर बजरंगी ने उस अजगर सांप को रेस्क्यू कर के धनबाद के फॉरेस्ट विभाग के सुमित प्रमाणिक को इसकी सूचना दे दिया गया वही स्नेक सेवर बजरंगी का लोगों से यही कहना है सांप को कभी देखे तो उसे मारे नहीं मुझे फोन करें क्योंकि मेरा यही उद्देश्य है सांप को इंसान से और इंसान को सांप से बचाए रखना मेरा मकसद है

Related Articles

Back to top button
Close