*गौ रक्षा दल के सदस्य एक बार फिर दिया मानवता का परिचय दिया*
भूली : गौ रक्षा दल के सदस्य ने एक बार फिर अपनी मानवता का परिचय देते हुए आज सुबह भूली बी ब्लॉक गोलंबर के समीप ठंड की चपेट ने आने से एक नंदी बैल बुरी तरह से गंभीर हो गई। और वह नंदी बैल दर्द से चिल्ला रही थी। तथा उस जगह पे छोटे बच्चे खेलते थे। इस छोटे बच्चे ने जगुआर क्लब के अध्यक्ष सह छोटे बड़े के दिल पे राज करने वाले अक्षत सहनी उर्फ मुसू को तुरंत संपर्क किया समय को न देखते हुए अक्षत सहनी उर्फ मुसू ने भूली में चला रहे गौ रक्षा संस्था के सदस्य सूरज सिन्हा को फोन किया समय रहते हुए उन्होंने पशु चिकित्सक को उपलब्ध कराया और उस पशुओं का इलाज संभव हुआ
वही मौके पर गौ रक्षा दल के डॉक्टर कृष्ण कुमार बाबुल कुमार अनीश कुमार अखिलेश कश्यप गौतम पांडे आकाश सिन्हा देवानंद रजक गौ की सेवा में लगे रहे।