Breaking
ट्रेन में खिड़की के पास बैठे युवक की गर्दन में जा घुसी रॉड, मौके पर ही हुई मौत

*ट्रेन में खिड़की के पास बैठे युवक की गर्दन में जा घुसी रॉड, मौके पर ही हुई मौत*
सोमना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब नीलांचल एक्सप्रेस गाड़ी के जनरल कोच की सीट नंबर-15 पर बैठकर यात्रा कर रहे एक पैसेंजर की गर्दन में होकर एक लोहे की रॉड आर- पार हो गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
रेलवे ट्रैक के काम में इस्तेमाल की जा रही लोहे की रॉड खिड़की को नुकसान पहुंचाकर ट्रेन में घुस गई और उसकी गर्दन में घुस गई. ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन पर रोक कर शव GRP को सौंप जांच शुरू कर दी गई है. मृतक हरिकेश दुबे सुल्तानपुर का रहने वाला था.