
*राेज लगने वाले जाम के समाधान पर मंथन कर रहा जिला प्रशासन, शहर में बसों के प्रवेश पर जल्द लगेगा ब्रेक*
*हाइवा का रूट और परिचालन का समय भी होगा तय*
*धनबाद :* शहर में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर मंथन शुरू कर दिया है। जाम पर काबू पाने के लिए जल्द ही भारी वाहनाें के रूट में बदलाव किया जाएगा। फिलहाल भारी वाहन रात में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक शहर से हाेकर गुजरते हैं, लेकिन आने वाले समय में भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
बाेकाराे की ओर से आनेवाले भारी वाहन रात में भी करकेंद, तेतुलमारी, 8 लेन, मेमकाे माेड़ हाेते हुए बरवाअड्डा या गाेविंदपुर की ओर जाएंगे। बसाें का रूट भी सुबह 9 से रात 9 बजे के बीच फिर से बदला जाएगा। बरटांड़ से खुलनेवाली बसें मेमकाे माेड़, 8 लेन, तेतुलमारी, करकेंद माेड़ हाेकर बाेकाराे की ओर जाएंगी।
*रात 9 से सुबह 9 बजे के बीच ही शहर में आ-जा सकेंगी बसें*
शहर में सुबह 9 से रात 9 बजे तक बसों के परिचालन पर कुछ माह पहले रोक लगाई गई थी, पर फिर इस निर्देश काे वापस ले लिया गया था। अब बदलाव के बाद बसें सिर्फ रात 9 से सुबह 9 बजे के बीच शहर में चलेंगी।
*हाइवा का रूट और परिचालन का समय होगा तय*
जिले की विभिन्न खदानाें में चलने वाले हाइवा के परिचालन के लिए भी रूट तय किया जाएगा। उन्हें भागाबांध के रास्ते पुटकी, करकेंद, तेतुलमारी, मेमकाे माेड़ हाेकर चलाने की तैयारी है।