google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधझारखंड

देवघर: जिला आपूर्त्ति कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर सीएसपी संचालक के साथ मिलकर करता था राशन कार्ड बनाने में फ्रॉड, दो साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार

देवघर: जिला आपूर्त्ति कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर सीएसपी संचालक के साथ मिलकर करता था राशन कार्ड बनाने में फ्रॉड, दो साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार

देवघर जिला आपूर्त्ति कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर ओंकार कुमार सरायकेला-खरसावां के सीएसपी संचालक सोनू कुमार और सरायकेला डीसी कार्यालय में अनुबंध पर कार्यरत विशाल सिंह के साथ मिलकर देवघर प्रखंड के राशन कार्ड बनाने में फ्रॉड करता था। देवघर जिला के साइबर थाना की पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल, 8 सिमकार्ड और 232000 रुपया भी बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि विगत 1 दिसंबर को देवघर प्रखंड के आपूर्त्ति अधिकारी ने साइबर थाना में एफआइआर लिखाया था। इस एफआइआर के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति द्वारा राशन कार्ड बनाने, ग्रीन राशन कार्ड को पीएच कार्ड में परिवर्तित करने, पुराने कार्ड में नये सदस्य जोड़ने और पेंशन के काम में फ्रॉड किया जा रहा है। इस फ्रॉड में प्रखंड आपूर्त्ति अधिकारी का लॉगिन इस्तेमाल किया जा रहा था। इस मामले की जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्य के लिए जिला आपूर्त्ति कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर ओंकार कुमार को कमीशन मिलता था।

Related Articles

Back to top button
Close