
धनबाद : धनबाद में एक बार फिर रंगदारी का खेल शुरू हुआ.
गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है जो तेजी से वायरल हो रहा.जिसमें छोटे सरकार हथियारों के जखीरे के साथ खड़ा दिख रहा है एवं हाथ में बंदूक लिए खड़ा खुलेआम व्यवसायियों को धमकी दे रहा है.सरकार ने सीधे तौर पर इस बार कोयला व्यवसाई पप्पू मंडल को अपना निशाना बनाया और कहा कि जल्द हमसे फोन पर बात करो अन्यथा मारे जाओगे.जिसके बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है
.बतादे की रविवार को अगले सुबह कोयला व्यवसाई पप्पू मंडल के घर पर फायरिंग की घटना घटी थी.जिसके बाद सोमवार को धमकी भरा यह वीडियो वायरल कर पुलिस को खुली चुनौती दिया जा रहा है.वीडियो में कतरास में टाइल्स मार्बल की दुकान में घटी फाइरिंग घटना का भी जिक्र किया गया है.