*नव संकल्प मंच के द्वारा भूली ए ब्लॉक स्थित बाल्मीकि नगर में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई
*
*V24X7 भारत रिपोर्ट विश्वजीत सिन्हा*
भूली:- आज दिनांक 6 दिसंबर को संविधान के रचयिता,शोषितों, वंचितों एवं महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक बाबा साहब का
श्रद्धा के साथ पुण्यतिथि मनाई गई संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 66 वी महापरिनिर्वाण दिवस। नवसंकल्प मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता,संचालन कोषाध्यक्ष मानस रंजन पाल ने किया।धन्यवाद ज्ञापन गंगा बाल्मिकी ,उपाध्यक्ष नवसंकल्प मंच ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक नीलू बाबू ने कहा बाबा साहब ने सिर्फ दलित ही नही समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर संविधान की रचना की।वही संरक्षक राजू प्रसाद हाड़ी ने कहा बाबा साहब के द्वारा दलित के साथ साथ महिला उत्थान में जो योगदान रहा इसके लिए आजीवन देश उनको नमन,स्मरण करता रहेगा।
कार्यक्रम में सुरेश,जो सरायकेला से आए थे उन्होंने भी अपने विचारो को साझा किया।
बृजेश कुमार सह सचिव,बबलू राम,राजू बाल्मिकी,रोशन कुमार के अलावे अन्य स्थानीय लोग थे उपस्थित।