*आफ़ताब को फांसी दो.. उसके परिवार की भी जांच हो श्रद्धा वालकर के पिता*
*श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आज श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली के राज्यपाल, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने मुझे आश्वासन दिया है कि हमें न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि जांच सही दिशा में चल रही है. मुझे इंसाफ पर पूरा भरोसा है. मुझे आप सभी का न्याय दिलाने में सहयोग चाहिए*.
*पिता ने आगे कहा कि आफताब ने ही मेरी बेटी की नृंशस हत्या की है. आफताब को कड़ी से कड़ी सजा हो और उसके घरवालों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. जैसा मेरी बेटी के साथ किया उसको भी सजा मिलनी चाहिए. मैं चाहता हूं उसे फांसी की सजा हो. जैसा मेरी बेटी के साथ हुआ ऐसा किसी के साथ ना हो*