
*फेरी करने वाले को लोहा तस्करों ने पीटा, थाने में शिकायत*
लोहा तस्करों की पिटाई से घायल सपन स्वर्णकार
धनबाद : बलियापुर थाना के समीप रहकर कचरा व कबाड़ के लोहा-लक्कड़ की फेरी करने वाले हांसा उर्फ सपन स्वर्णकार की लोहा के अवैध कारोबारियों ने जमकर पिटाई कर दी. उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. घटना 8 दिसंबर की है. सपन स्वर्णकार इसकी थाने में लिखित शिकायत की है. बताया कि वह घर-घर जाकर कचरा खरीदकर उसे गोदाम में बेचता है. उससे होने वाले आमदनी से ही उसका परिवार चलाता है. वह इकट्ठा किए गए लोहा-लक्कड़ को गुरुवार को ठेले पर लाद कर बलियापुर के सालपतड़ा स्थित उज्जवल ठाकुर के गोदाम ले जा रहा था. तभी दूधिया मोड़ के समीप लोहा तस्कर आरिफ और उसके दो साथी पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद ठेला सहित उसे बलियापुर मस्जिद टोला स्थित अपने गोदाम ले गए और वहां भी मारपीट की. किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला. थाना प्रभारी पंकज कुमार वर्मा ने कहा पुलिस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी