
*भूली बीटीए कार्यालय के समक्ष 11वीं वेतन समझौता मैं विलंब होने के कारण प्रबंधन के विरोध में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया
*
*V24X7 भारत रिपोर्ट विश्वजीत सिन्हा एवं राजकुमार सिंह*
भूली बीटीए कार्यालय के समक्ष संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में 11वीं वेतन समझौता मैं विलंब होने के कारण प्रबंधन के विरोध में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया
इस धरना प्रदर्शन के विरोध में जनता मजदूर संघ एवं इंटक के कर्मचारी शामिल हुए इस प्रदर्शन का नेतृत्व जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेश सिंह शाखा सचिव विजय दास तथा इंटक शाखा अध्यक्ष कामता राम मुख्य रूप से इस प्रदर्शन में उपस्थित थे तथा मुख्य रूप से तमाम कर्मचारी रामप्रवेश दास शंभू प्रसाद रणवीर सिंह ललिता देवी प्रतिमा राय ममता सुबोध कुमार दत्ता भोला चौहान दिलीप कुमार अजीत कुमार एवं सुनीता देवी इस प्रदर्शन में उपस्थित रहे आज का प्रदर्शन का मुख्य कारण 11वे वेतन समझौता को लेकर जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने के लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया