
*50 का दूल्हा, नाबालिग दुल्हन…जयमाला के बाद पुलिस को देखते ही शादी छोड़कर भागा*
*बोकारो :* बोकारों में एक अधेड़ अपना धर्म और नाम छुपाकर नाबालिग युवती से शादी करने उसके घर पहुंच गया. जयमाला कार्यक्रम के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई जिसे देखते ही अधेड़ दूल्हा मौके से फरार हो गया. पुलिस ने परिजनों को बताया कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है.
अधेड़ शख्स ने लड़की के गरीब घरवालों को खुद के पुलिस अधिकारी होने का झांसा दिया था जिसके बाद परिजन भी शादी को तैयार हो गए थे. घटना बोकारो के हरला थाना क्षेत्र की है.
अधेड़ शख्स बारात लेकर शादी के लिए युवती के घर पहुंच गया और वरमाला का कार्यक्रम भी हो गया. लेकिन इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही है जिसके बाद पुलिस उसे रोकने के लिए शादी स्थल पर पहुंच गई.