google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबाद

_जनता दरबार- सिंदरी छाताटांड के ग्रामीणों ने लगाई हाई टेंशन वायर को गांव से पास नहीं होने देने की गुहार

धनबाद

 

_जनता दरबार-

 

*सिंदरी छाताटांड के ग्रामीणों ने लगाई हाई टेंशन वायर को गांव से पास नहीं होने देने की गुहार*

 

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में सिंदरी छाताटांड के ग्रामीणों ने आदिवासी बस्ती से हाई टेंशन वायर को पास नहीं होने देने की गुहार लगाई।

 

ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि गांव के बीचो-बीच आदिवासी बस्ती में हाई टेंशन वायर पास हो रहा है। इससे 500 से अधिक घर प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी बलियापुर से इसे रोकने के लिए कई बार गुहार लगाई परंतु अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया है।

 

उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता पूर्वक लिया और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

 

जनता दरबार में गोविंदपुर में कोआपरेटिव की जमीन को जबरन घेरने, ऑनलाइन रसीद नहीं कटने, सहया के चयन में अनियमितता बरतने, लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास देने में अनियमितता बरतने, दुकान पर जबरन कब्जा कर लेने, बीसीसीएल के पीबी एरिया के करकेंद दुर्गा बस्ती में घर आने जाने का रास्ता उपलब्ध कराने, रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर मकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश करने, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी में कार्यरत कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

 

आवेदनों के निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
Close