*स्वच्छ भारत मिशन फेज़ 2 के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन *
============
रामगढ़:*शुक्रवार को समाहरणालय रामगढ़ के ब्लॉक बी स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त रामगढ़ श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन फेज़ 2 के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।*
*कार्यशाला के दौरान सर्वप्रथम यूनिसेफ प्रतिनिधि के द्वारा पीपीटी के माध्यम से सभी को स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के सभी मानकों की विस्तार से जानकारी दी गई। तत्पश्चात श्री सिन्हा ने उपस्थित सभी पंचायत सचिव एवं वीएलडब्ल्यू को प्रत्येक गांव में बिना कोताही किए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का कार्य तय समय सीमा के अंदर करने का निर्देश दिया।*
*कार्यशाला के दौरान श्री सिन्हा ने सॉलिड/लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु ग्राम सभा आयोजित कर नाडेप एवं ग्रेवाटर मैनेजमेंट आदि जैसे कार्य यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने घरेलू कचरा का प्रबंधन, स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के मानकों के अनुरूप ही करने का निर्देश दिया।*
*कार्यशाला के दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे /