झारखंड रामगढ़// पाण्डेय गिरोह के 6 अपराधी गिरफ्तार,

झारखंड

रामगढ़// पाण्डेय गिरोह के 6 अपराधी गिरफ्तार, तीन बाइक और खोखा बरामद। बीते 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को पतरातु क्षेत्र के हरदेव कंस्ट्रक्शन और भुरकुंडा सेंट्रल साइडिंग बी पर शशि इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के साइडिंग पर गोली बारी में शामिल थे अपराधी। गिरफ्तार आरोपितों में पतरातू स्टेशन रोड निवासी मोनू कुमार सोनी, स्टीम कॉलोनी निवासी धर्मवीर कुमार पटेल, जय नगर निवासी राजू कुमार, न्यू मार्केट पतरातू निवासी दीपक रजक, पतरातू बस्ती निवासी अमित कुमार साहू और भुरकुंडा निवासी रंजीत पांडे शामिल हैं।