धनबाद : बिनोद बिहारी चौक पर रोज शाम को लगती है जाम, एक से डेढ़ किमी तक रेंगती है गाड़ियां

*धनबाद : बिनोद बिहारी चौक पर रोज शाम को लगती है जाम, एक से डेढ़ किमी तक रेंगती है गाड़ियां*

धनबाद के बिनोद बिहारी चौक पर रोज शाम को जाम की स्थिति देखने को मिलती है। आपको बता दें

आठ लेन सड़क अभी बनकर तैयार भी नहीं हुई कि जाम लगना शुरू हो गया है। बिनोद बिहारी चौक पर कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। यहां एक से डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लगा। एक बार नहीं बल्कि सुबह से शाम तक कम से कम तीन बार यहां जाम की स्थिति बनी होती है आलम यह है कि चारों दिशा की रोड बिल्कुल जाम है शाम 5:00 बजे से ही आपको बता दें पांडरपाला से लेकर मेमको मोड़ और रॉयल बाजार से लेकर पॉलिटेक्निक जाने की सभी रास्ता बिल्कुल बंद है जिला प्रशासन इसके सुध लेने अभी तक नहीं पहुंची है.