आजसू पार्टी के तमाड़ विधानसभा प्रभारी राम दुर्लभ सिंह मुंडा तमाड़ विधानसभा हाथियों के आतंक के लेकर वन विभाग के आज आसहयोगात्मक रवैया से खफा होकर बुंडू के राज दरबार ढाबा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वन विभाग के पदाधिकारियों को चेतावनी दी
अगर इसी तरह से वन विभाग का रवैया रहा तो आजसू पार्टी उग्र आंदोलन करेगी
