बुंडू प्रखंड स्थित पारमडीह मोड़ से एड़केया भाया सुटीलोंग भाया बिचाहातु सड़क का पथ निर्माण

बुंडू:-बुंडू प्रखंड स्थित पारमडीह मोड़ से एड़केया भाया सुटीलोंग भाया बिचाहातु सड़क का पथ निर्माण

विभाग द्वारा स्वीकृत योजना का शिलान्यास रविवार को तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा द्वारा पारमडीह मोड में किया गया यह सड़क उन्नीस करोड़ बह्तर लाख छ: हजार की लागत से 9.3 किलोमीटर की सड़क है शिलान्यास के मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि इस सड़क के बनने से यहां के लोगों से ज्यादा खुशी मुझे हुई है उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण सड़क योजना के द्वारा इस सड़क का निर्माण ना करा कर पथ निर्माण विभाग से इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिससे सड़क की मजबूती बहुत ही अच्छी होगी मैं अपने कार्यकाल में तमाड़ विधानसभा में सड़कों का जाल बिछा दूंगा बहुत ही जल्द बिचाहातु भाया बुढ़ाडीह तक सड़क निर्माण किया जाएगा मैं काम करने पर विश्वास करता हूं मेरे द्वारा सिंचाई बिजली तथा सड़क पर विशेष ध्यान देकर काम कर रहा हूं इस मौके पर बुंडू प्रमुख राजकुमार बिंझिंया ऋषिकेश मनोज मंडल बुद्धू शर्मा रामायण पूर्वी के जिला परिषद सदस्य भवानी मुंडा पूर्व प्रमुख शिवनाथ मुंडा पूर्व प्राचार्य लोहरा महतो सुमानडीह मुखिया अंजना देवी बासु सेठ कालेश्वर मुंडा लखन सिंह मुंडा उप मुखिया बुचा महतो राम सिंह महतो सीता नाथ महतो मैथा पाल मोनू जायसवाल अरविंद सिंह आदि मौजूद थे