*भूली में चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती इस बार फिर बंद घरों को बनाया निशाना
![]()
*
V24X7 रिपोर्ट विश्वजीत सिन्हा एवं राजकुमार सिंह
भूली:- पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद भूली इलाके में चोरी की घटनाए कम नहीं हो रही है। चोर बंद आवास को निशाना बना रहे हैं। शनिवार रात चोरों ने भूली में एक घरों को टारगेट करते हुए ताला तोड़ा। और एक घरों से लाखों की संपत्ति उड़ा ली गई। वही बंद आवासों में चोरी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। आपको बता दें चोरों के द्वारा चोरी की घटना भूली ए ब्लाक आवास संख्या 519 हनुमान मंदिर कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी रामराज पासी के घर में हुई है. सूत्रों के अनुसार रामराज पासी के पत्नी की अचानक तबीयत खराब होने से उन्हें दुर्गापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई तत्पश्चात उनकी क्रियाकर्म करने के लिए सपरिवार अपने घर में ताला लगा कर गांव चले गए
और चोरों ने मौका का फायदा उठाया और ताला तोड़कर घर में घुसे और पूरे घर को खंगाल दिया। रामराज पासी के घर से हौंडा शाइन मोटरसाइकिल एवं 43 इंच का एलईडी टीवी तथा अन्य सामान उड़ा लिया। सूत्रों के अनुसार संपत्ति की कीमत करीब लाखों रुपया के आंकड़ों में मानी गई. हालांकि स्थानीय लोगों की सूचना पाकर भूली पुलिस मौके पर पहुंची एवं *फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट* को घटनास्थल पर बुलाकर जांच पड़ताल में जुट गए.



*