रंगदारी नहीं दिया तो अगली बार खोपड़ी उड़ेगा’, गैंग्स ऑफ वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने रेस्टोरेंट पर की फायरिंग

*‘रंगदारी नहीं दिया तो अगली बार खोपड़ी उड़ेगा’, गैंग्स ऑफ वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने रेस्टोरेंट पर की फायरिंग*

 

धनबाद शहर के आईआईटी-आईआईएम गेट के समीप स्थित साही दरबार रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात लगभग 11 बजे गैंग्स ऑफ वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया था.

 

जब तक लोग कुछ समझ पाते अपराधी फायरिंग कर फरार हो गया. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो पता चला की अपाचे बाइक सवार अपराधी ने सड़क के उस पार से फायरिंग किया और फरार हो गया. फायरिंग की घटना के बाद प्रिंस खान का मैसेज आने की बात कही जा रही है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज दुकानदार सार्वजनिक रूप उपलब्ध नहीं करा रहे है.

 

प्रिंस खान साही दरबार के मालिक नया बाजार निवासी नवाब को व्हाट्सएप मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था कि रंगदारी नहीं दिया तो अगली बार खोपड़ी उड़ेगा. फायरिंग की घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई और धनबाद और सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.

 

सदर थाना और सरायढेला थाना एक दूसरे के थाना क्षेत्र होने की बात कह रहे हैं. शनिवार देर शाम तक रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी थी.

 

 

दो थानों में विवाद

 

इसके बाद सदर थाना व सरायढेला थाना क्षेत्र के विवाद में फंस गया है. सरायढेला पुलिस घटना को क्षेत्र का बता रही है, जबकि सदर थाना फायरिंग का इलाका सरायढेला थाना क्षेत्र का बता कर पल्ला झाड़ रहा. धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि एक राउंड फायरिंग की सूचना मिली थी. पुलिस पंहुची व जांच-पड़ताल की, लेकिन ना तो खोखा मिला, ना ही गोली के निशान मिले. जहां से फायरिंग की बात कही जा रही है, वह क्षेत्र सरायढेला थाना में आता है. सरायढेला थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर थाना की पुलिस गई थी. जांच पड़ताल की. परंतु शाही दरबार धनबाद थाना क्षेत्र में आता है.