ग्यारवी एवम बारवी के छात्र छात्राओं एवम परीक्षार्थियों को निशुल्क शिक्षा

*ग्यारवी एवम बारवी के छात्र छात्राओं एवम परीक्षार्थियों को निशुल्क शिक्षा*

 

*V24X7 भारत रिपोर्ट विश्वजीत सिन्हा एवं राजकुमार सिंह*

 

 

भूली:- ग्यारवी एवम बारवी के छात्र छात्राओं एवम परीक्षार्थियों को निशुल्क शिक्षा एवं परीक्षा की तैयारी हेतु बेटर टुमारो के बैनरतले एक सेमिनार का आयोजन भूली बी ब्लॉक स्थित एम पी आई हॉल में की गई।कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित अविभवको एवम छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ताकि वो इस सुविधा का लाभ ले सके और आनेवाले एग्जाम में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सके।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पी के राय मेमोरियल कालेज के प्रिंसिपल डा नसीम सर ने कहा बैटर टुमोरो के इस नेक कार्य के लिए उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूं,इस कार्य में जी भी बढ़ा आए उसका हिम्मत से सामना करे आपके लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी।

विशिष्ट अतिथि पी के राय मेमोरियल कालेज के एंड्रेजी विभाग के एच ओ डी डा मन्तोष कुमार पांडेय सर ने कहा आज बच्चे उचित प्लेटफार्म के अभाव में सही गाइडलाइन उन्हें नही मिल पा रही है।इसमें अगर संस्था ऐसे बच्चो के लिए कार्य करे तो अच्छे परिणाम की संभावना अवश्य बनेगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी के राय मेमोरियल कालेज के प्रिंसिपल डॉ नसीम सर,विशिष्ट अतिथि पी के राय मेमोरियल कालेज के अंग्रजी विभाग के एच ओ डी मन्तोश कुमार पांडे सर,समाजसेवी रामेश्वर प्रसाद,आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन के पूर्व प्राचार्य बिरेंद्र सिंह,लिटिल एंजल माउंटेसरी के निदेशक पंकज कुमार सिंह,कला निकेतन के निदेशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा,पूर्व पार्षद अशोक यादव,रंजीत कुमार बिल्लू राहत सिन्हा थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार सिन्हा,संचालन मानस रंजन पाल एवम धन्यवाद ज्ञापन राणा दत्ता ने किया।

कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी लक्ष्मी देवी,जूही शर्मा,बृजेश कुमार,कैलाश गुप्ता,संतोष कुमार सिंह,विकाश मिश्रा,असीम कुमार दत्ता,चितरंजन पासवान,रंजीत कुमार मिश्रा,रणधीर सिन्हा के अलावे भारी संख्या में छात्र छात्राएं,अविभवकगण उपस्थित थे।