चतरा:- चतरा पुलिस ने लेवी वसूली करने वाले दो नक्सली समर्थको को गिरफ्तार

झारखंड

चतरा:-

चतरा पुलिस ने लेवी वसूली करने वाले दो नक्सली समर्थको को गिरफ्तार किया है। जिसमें बिहार के गया जिले के छकरबंदा थाना क्षेत्र के मोहलनिया निवासी सुनेश यादव और चतरा जिले के लावालौग थाना क्षेत्र के बुलबुल निवासी संतोष गंझु का नाम शामिल है।