*बड़ी खबर : त्रिकुट रोपवे हादसे की रिपोर्ट से हाईकोर्ट असंतुष्ट, नए सिरे से मांगा जवाब*
*देवघर में 10 अप्रैल 2022 को हुए त्रिकुट पहाड़ रोपवे हादसे मामले में झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई।*
*चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए सरकार की ओर सौंपी गई रिपोर्ट पर असंतुष्टि जाहिर की। कोर्ट ने सरकार को नए सिरे से रिपोर्ट पेश करने को कहा। अब इस मामले में हाईकोर्ट अगली सुनवाई 14 जनवरी को करेगा। तब तक सरकार को दोबारा रिपोर्ट सौंपने कहा गया है।*
*हाईकोर्ट ने स्वत: लिया है संज्ञान*
*त्रिकुट पहाड़ के रोप-वे हादसे पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस मामले को जनहित याचिका में तब्दील कर अदालत की ओर से सुनवाई की जा रही है। बताते चलें कि हाईकोर्ट ने विभिन्न चैनलों और अखबारों में प्रकाशित खबरों के आधार रोप-वे हादसे मामले में स्वत: संज्ञान लिया है।*
*पांच सदस्यीयउच्चस्तरीय टीम ने की थी जांच*
*10 अप्रैल 2022 को हुए त्रिकुट रोपवे हादसे के बाद एक उच्चस्तरीय जांच टीम ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की और जानकारी जुटाई थी। मुख्य सचिव की ओर से भेजी गई 5 सदस्यों वाली टीम में तब वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल, पर्यटन विभाग के निदेशक राहुल कुमार सिन्हा, डायरेक्टर ऑफ माइंस सेफ्टी रत्नाकर और एडवाइजर रोपवे नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड के एनसी श्रीवास्तव थे।*
