धनबाद
कतरास
ब्रेकिंग
देर रात डीएसपी ऑफिस के सामने पोस्ट ऑफिस एजेंट रमेश प्रसाद जयसवाल जो कतरास बाजार निवासी हैं रोड एक्सीडेंट हो गया अंगार पथरा के सीआईएसएफ के जवानों ने बचाई जान रोड पर बेहोश होकर गिरे हुए थे सीआईएसएफ की टीम और जोगता थाना के दल बल ने उन्हें चौधरी नर्सिंग होम में इलाज के लिए एडमिट कराया उनके सर में गहरी चोट लगी है घरवालों को सूचना दे दी गई है
एक्सीडेंट होने के बाद उनका मोबाइल किसी ने चुरा लिया स्कूटी को सीआईएसएफ ने अपने कब्जे में लेकर रखा
देर रात मदद के लिए पहुंचे आकाश और शाहबाज दोनों ने घटनास्थल से जाकर स्कूटी को लाया और इलाज कराने में मदद की रमेश जसवाल के परिजनों ने उन्हें धन्यवाद कहा