*अखिल भारतीय युवा मंच आसनसोल के द्वारा आज रक्तदान के क्षेत्र में रोटी बैंक युथ क्लब को सम्मानित किया गया*
V24X7 भारत रिपोर्ट विश्वजीत सिन्हा एवं राजकुमार सिंह
आज दिन रविवार अखिल भारतीय युवा मंच आसनसोल के द्वारा रोटी बैंक यूथ क्लब को रक्तदान के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया रोटी बैंक यूथ क्लब पिछले 5 साल से धनबाद के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रही है साथ में रक्तदान का कार्य कर रही है हर साल 3 बार ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जाता है और हर रोटी बैंक के सदस्य के द्वारा जरूरतमंद लोगों को ब्लड मुहैया कराया जाता है आज इस आयोजन में रोटी बैंक युथ क्लब को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रुप से जय प्रकाश,नीरज सिन्हा,महुआ दत्ता,राहुल पंडित,निधि कुमारी,आलोक बर्णवाल,सोनम कुमारी, श्रीषा भारद्वाज,एहसान अफ़ज़ल आदि लोग मौजूद थे