google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअरवलऔरंगाबादगयागोपालगंजजमुईजहानाबाददरभंगानवादानालंदापटनापश्चिम चंपारणपूर्णियापूर्वी चंपारणबक्सरबांकाबिहारबेगूसरायभागलपुरभोजपुरमधुबनीमधेपुरामुंगेरमुजफ्फरपुररोहतासलखीसरायवैशालीशिवहरशेखपुरासमस्तीपुरसहरसासारणसिवानसीतामढ़ीसुपौल

अखिलभारतीयस्वतंत्रता , सेनानी- संस्थान के बैनर के छावं तले स्मृति शेष बाबू जी ,स्व0 विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव के 41 वें पुण्य तिथि स्मृति दिवस

अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी- संस्थान के बैनर के तले स्मृति शेष स्व0 विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव के 41 वें पुण्य तिथि मनाई गई, कई पत्रकार,सामाजिक
कार्यकर्ता हुए सम्मानित.
हाजीपुर 23 दिसंबर 2022.अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी- संस्थान के बैनर के तले स्मृति शेष स्व0 विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव के 41 वें पुण्य तिथि मनाई गई. यह कार्यक्रम उनके निवास स्थान ‘ सेनानी सदन’
सुभाष नगर,हाजीपुर में 23 दिसम्बर क़ो संपन्न हुआ l
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी साहित्य बज्जिका विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. शारदा शरण सिन्हा ने किया l कार्यक्रम का संचालन जाने-माने साहित्यकार अमिताभ सिन्हा ने किया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उदय नारायण सिंह, प्रेम कुमार वर्मा, जदयू के राष्ट्रीय सचिव संजय वर्मा, राजद के विनोद श्रीवास्तव उपस्थित थे l इस कार्यक्रम के आयोजक साहित्यकार, कवि एवं बज्जिका विकास परिषद के उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार रतन थे l
इस अवसर पर 11जानेमाने पत्रकारों को सम्मानित किया गया. रविंद्र कुमार ( संपादक बिहार न्यूज़ 18), इंद्रदीप विश्वकर्मा ( संपादक V 24*7 भारत ), राजकुमार गुप्ता ( पत्रकार), अनीश अलबेला ( पत्रकार), अनिल मिश्रा वेला ( गीतकार एवं लेखक ) आदि l 15 समाज सेवी एवं साहित्यकारों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया l
साहित्यकार रविंद्र कुमार रतन ने अपने पिता स्वर्गीय विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण भी किया l
कार्यक्रम कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें साहित्यकार रविंद्र कुमार रतन, कवि ज्वाला पुष्प, कवि अखोरी चंद्रशेखर, उषा किरण , सुधा शरण , डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव ,सुधा वर्मा, सरोज बाला सहाय, पायल सिंह आदि ने भाग लिया l

Related Articles

Back to top button
Close