google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडराजनीती

जयराम दास ने धनबाद नगर निगम के मेयर पद पर चुनाव लड़ने को लेकर क्या प्रेस वार्ता

*जयराम दास ने धनबाद नगर निगम के मेयर पद पर चुनाव लड़ने को लेकर क्या प्रेस वार्ता

*V24X7 भारत रिपोर्ट विश्वजीत सिन्हा एवं राजकुमार सिंह*

धनबाद:-:धनबाद नगर निगम के मेयर पद का सीट आरक्षित होने पर धनबाद नगर निगम वार्ड संख्या 10 भागाबाध निवासी जयराम दास ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई इसी को लेकर जयराम दास ने आज खैरकाबाद स्थित भाजपा नेता पवन दास के आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर के पत्रकारों को जानकारी दिया वही आपको बता दे की जयराम दास समाज और अन्य जातियों के एवं मित्रगण की राय मशवरा पर धनबाद नगर निगम के मेयर पद पर चुनाव लड़ने को लेकर उतरे हैं जयराम दास भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता रह चुके हैं वह अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष से लेकर अनुसूचित जाति के प्रदेश कार्यसमिति के पद पर रह चुके हैं वह समाज में भी काफी पकड़ रखते हैं वर्तमान में जयरामदास श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश मंत्री है

मेयर पद के उम्मीदवार जयराम दास पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि धनबाद नगर निगम महापौर का सीट आरक्षित होने पर हमारे समाज के लोगों ने मुझे चुनाव लड़ने को लेकर खड़ा किया है इसी को लेकर मैं धनबाद नगर निगम के मेयर पद पर चुनाव मैदान में उतरा हूं इसी को लेकर आज मैं प्रेस वार्ता कर कर के धनबाद वासियों को जानकारी दे रहा हूं कि आपका भाई आपका बेटा इस बार मेयर पद पर धनबाद से चुनाव लड़ रहा है और आप लोगों का साथ और आशीर्वाद चाहिए और जो भी काम पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल किए हैं इससे बेहतर धनबाद नगर निगम क्षेत्र में काम करेंगे आज जो भी धनबाद नगर निगम में काम अधूरे रह गए हैं जो काम पूर्व चंद्रशेखर अग्रवाल नहीं कर पाए हैं वह सारे कामों को मैं कर के दिखाऊंगा बस एक बार आप लोगों का साथ और आशीर्वाद चाहिए मैं आप लोगों के विश्वास पर खरा उतरूंगा और धनबाद में विकास की गंगा बहा दूंगा

वही मेयर पद के उम्मीदवार जयराम दास ने पुर्व मेयर द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व मेयर ने धनबाद नगर निगम में ऐतिहासिक कार्य किए यदि मैं महापौर बनता हुं तो उनके अधुरे कार्य और उनके उद्देश्य को और बेहतर तरीके से काम करूंगा जय राम दास ने कहा दलित समाज के साथ साथ अन्य गरीब और पिछड़े वर्ग में भी बहुत समस्या है उन कार्यों को पूरा कर के एक बेहतरीन स्थान पर धनबाद नगर निगम को लाएंगे

वही इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से राम प्रसाद दास अजीत कुमार दास राजेंद्र दास सचिन दास संजय दास मुन्ना सिंह शिवा चौहान रंजीत यादव पिंकू चौहान वीरेंद्र पासवान मनोज विश्वकर्मा परमेश्वर दास दिलीप दास सौरव दास महेंद्र साहू गौतम दास नंदलाल भुइया राम अवतार यादव सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
Close