google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंड

आउटसोर्सिंग कंपनी चलायेगी दुगदा वाशरी, बीसीसीएल बोर्ड ने दी मंजूरी!

 

धनबाद :-बीसीसीएल की पुरानी दुगदा वाशरी अब आउटसोर्सिंग कंपनी चलायेगी। मोनेटाइजेशन के तहत उक्त वाशरी को लीज पर देने से संबंधित प्रस्ताव पर बुधवार को बीसीसीएल की 397 वी बोर्ड की बैठक मे हरी झंडी दी गयी। अब कोल इंडिया से स्वीकृति मिलने के पश्चात टेंडर समेत अन्य प्रकिया पूरी की जायेगी। इससे पूर्व बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने कंपनी की आमदनी बढाने के लिए पुरानी व बन्द वाशरीयो के मोनेटाइजेशन ( मुद्रीकरण )पर जोर दिया। बता दे की बीसीसीएल की बन्द व मरणासन्न चल रही वाशरियो को लीज पर देने की योजना है। पहले चरण मे चार वाशरियो को लीज पर देने के लिए चिह्नित किया गया है। इनमे दुगदा के अलावा महुदा, मधुबन व सुदामडीह वाशरी शामिल है। ये 30 साल से अधिक पुरानी है। इनकी उत्पादन करने की शक्ति भी कम हो गयी है। बीसीसीएल उक्त योजना के तहत वाशरियो को स्टील निर्माता कंपनियो को लीज पर देने की है। ताकी ये कंपनी अत्याधुनिक उपकरण लगाकर अपने उपयोग के लिए कोयला वाश कर सके. बीसीसीएल मे मैनपावर की ट्रेनिंग के लिए बोर्ड लेवल कमेटी का गठित कि गयी है। इसके चेयरमैन बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता होगे।बोर्ड ने मोदीडीह से संबंधित माइनिंग प्लान व क्लोजर प्लान को भी मंजूरी दी है।

Related Articles

Back to top button
Close