
धनबाद : वर्दमान स्टेशन पर पावर व ट्रैफिक ब्लॉक के कारण धनबाद होकर चलनेवाली आठ ट्रेनें नौ फरवरी को रद्द रहेंगी। हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड, हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा-धनबाद कोलफिल्ड, हावड़ा-इंदौर शिप्रा, हावड़ा-देहरादून दून, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस व कोलकाता-आगरा कैंट नहीं चलेगी।