
धनबाद एसीबी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी रिश्वत लेते दलाल के साथ गिरफ्तार किया। वही अधिकारी आनंद व दलाल रामपति तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के लिए रिश्वत ले रहे थे। 20 हजार रुपए लेते एसीबी की टीम ने कार्यालय से गिरफ्तार किया. धनबाद अनुमंडल कार्यालय में ही जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी का कार्यालय है। बताया जाता है कि रूपेश गुप्ता गोमो निवासी ने आवेदन देकर एसीबी को मामले की जानकारी दी थी।
जिसमें उन्होंने बताया था कि एफएसएसएआई लाइसेंस की रिन्यूअल कराने के लिए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद और रामपति तिवारी ने लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए 80 हजार की मांग की थी।