Breaking
जम्मू में टारगेट किलिंग करने वाले आतंकी राजौरी में छिपे, पुलिस ने 10 लाख का इनाम रखा

नए साल के पहले दिन ही आतंकियों ने राजौरी में टारगेट किलिंग की थी। यहां के डांगरी गांव में हुए हमले में 7 हिन्दू मारे गए थे, जिसमें दो बच्चियां भी शामिल थीं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, टारगेट किलिंग में शामिल आतंकी राजौरी जिले के ऊपरी इलाकों में छिपे हुए हैं। इनके बारे में जानकारी देने वालों को 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।डांगरी गांव के लोगों ने हमले में शामिल आतंकियों का पता लगाने में देरी से पुलिस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने धमकी दी थी कि अगर सुरक्षा एजेंसियां अगले 15 दिनों के भीतर आतंकियों का सफाया नहीं कर पाई तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे।आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस बीते 5 हफ्तों में 120 से ज्यादा ऑपरेशंस चला चुकी है।