google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबाद

जिला परिषद मैदान में स्वदेशी मेला आरंभ जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन

धनबाद:राष्ट्रीय चेतना संघ सामाजिक संस्था की ओर से जिला परिषद मैदान में आयोजित स्वाभिमान स्वदेशी मेला का भव्य उद्घाटन गुरुवार को जिला परिषद की अध्यक्षा शारदा सिंह के द्वारा किया गया।इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष बलदेव महतो, भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण राय, अभिषेक सिंह उपस्थित हुए।जिला परिषद मैदान में 9 से 19 फरवरी तक स्वाभिमान स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया है।मेला के संयोजक धर्मजीत चौधरी ने बताया कि मेले का उद्देश्य स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा देना एवं छोटे-छोटे उद्योग को मार्केट उपलब्ध कराना है. मेले में लगभग 80 स्टॉल लगाए गए हैं।स्टॉलो में आसाम का बम्बू से बना सामान, आगरा का ब्रास एवं पीतल, बरेली का पर्स, काथा वर्क, जूट बैग, ब्लॉक प्रिंट, भागलपुरी सिल्क, खादी के वस्त्र, बनारसी साड़ी, लखनवी चिकेन, रेडिमेड कपड़े इत्यादि
वस्तुएँ बिक्री के लिए उपलब्ध है।उन्होंने बताया मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस, जम्पींग, वाटर पार्क की भी व्यवस्था है।मेले में कई लजीज व्यंजनों जैसे राजस्थान के व्यंजन, चाट, भेलपुरी, पानीपुरी इत्यादि के स्टॉल लगाए गए है।उन्होंने बताया मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।11 फरवरी से 17 फरवरी तक रोजाना प्रतियोगिता करायी जाएगी।11 फरवरी को चित्रकला प्रतियोगिता करायी जाएगी।जिसमें चार श्रेणी में 6 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए स्वरूचि थीम,13 से 16 वर्ष के लिए प्राकृतिक दृश्य,17 से 21 के लिए पोट्रेट थीम होगी.वर्ग (द) में 21 से ऊपर के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।12 फरवरी को स्पन्दन रॉक का लाइव परफॉर्म और भारतीय परिधान में फैशन का आयोजन किया जा रहा है। फैशन शो में 18 से ऊपर के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।13 फरवरी को भाषण प्रतियोगिता (मोबाईल के फायदे और नुकसान ) और मेहंदी प्रतियोगिता होगी।14 फरवरी को पुलवामा की घटना में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।जिसमें पहला कदम जीवन ज्योति,धनबाद ब्लाइंड रिलीफ सोसाइटी के बच्चो द्वारा शहीद वीर जवानों के लिए गायन, एक्ट, भजन एवं कविता पाठ का कार्यक्रम होगा।15 फरवरी को सभी आयु वर्ग के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी।
16 फरवरी को भारतीय व्यंजन पर कुकिंग कोंटेस्ट का आयोजन किया गया है।प्रतिभागी अपने घर से ही खाना पकाकर लाएंगे। गार्नीशिंग करने के लिए प्रतिभागियों को 30 मिनट का समय मिलेगा.इसमें महिला – पुरुष दोनों भाग ले सकते है।17 फरवरी को क्राफ्ट प्रतियोगिता (बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट) घर से मेटेरियल लाए एवं प्रतियोगिता एवं स्थल में 1 घंटे के अंदर बनाएँ। 18 फरवरी को पुरस्कार वितरण होगा। सभी प्रतियोगिताएं दोपहर 2 बजे से करायी जाएगी। प्रतिभागियों के पंजीयन के लिए 20 रू शुल्क निर्धारित है. दिव्यांगों के लिए पंजीयन निःशुल्क है।
मेला को सफल बनाने में धर्मजीत चौधरी,अब्दुल राजा कश्मी, कैफ़ी मल्लिक, सलाहुद्दीन कमर मनोज कुमार ,बैधनाथ महतो, अर्पिता अग्रवाल,गणेश शर्मा की सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close