google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

धनबाद-गोमो होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव चिचाकी स्टेशन पर दिया गया है।

धनबाद से खुलने व धनबाद-गोमो होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव चिचाकी स्टेशन पर दिया गया है। उर्स के मद्देनजर रेलवे ने गंगा-सतलज, जम्मूतवी व कोशी एक्सप्रेस के अस्थायी ठहराव को स्वीकृति दी है। दोनों ओर से इन ट्रेनों का ठहराव नौ से 18 फरवरी तक होगा। इसके साथ ही जसीडीह से बेंगलुरु जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन अब आसनसोल में दो मिनट के बजाय पांच मिनट रुकेगी। यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर ठहराव अवधि में इजाफा किया गया है।

आसनसोल रेल मंडल में बदली जाएंगी पटरियां

दूसरी ओर आसनसोल रेल मंडल में पुरानी पटरियां बदलने को लेकर ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इस वजह से अलग-अलग दिनों में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 12 फरवरी से दो अप्रैल तक हर रविवार व 15 फरवरी से पांच अप्रैल तक हर बुधवार को जसीडीह-वैद्यनाथधाम के बीच ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा।

चिचाकी में ठहरने वाली ट्रेनों के टाइम टेबल

  • 13307 धनबाद -फिरोजपुर कैंट रात 10:50 से 10:52 तक और 13308 फिरोजपुर कैंट – धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस अलसुबह 3:04 से 3:06 तक चिचाकी में रुकेगी।
  • 13151 कोलकाता -जम्मूतवी एक्सप्रेस शाम 6:04 से 6:06 तक और 13152 जम्मूतवी -कोलकाता एक्सप्रेस सुबह 8:43 से 8:45 तक चिचाकी में रुकेगी।
  • 18625 पूर्णिया कोर्ट – हटिया कोशी एक्सप्रेस का चिचाकी में ठहराव दिन 10:12 से 10:14 तक और 18626 हटिया -पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस का शाम 4:17 से 4:19 तक होगा।

आसनसोल में इस अवधि में होगा जसीडीह-बेंगलुरू का ठहराव

  •  22306 जसीडीह- बेंगलुरु एक्सप्रेस 10 फरवरी से आसनसोल स्टेशन में सुबह 8:57 से 9:02 तक रुकेगी।
  •  22305 बेंगलुरु – जसीडीह एक्सप्रेस 13 फरवरी से आसनसोल में रात 10:46 से 10:50 तक रुकेगी।

ट्रैफिक ब्लाक के कारण रद होने वाली ट्रेनें

  •  03770 झाझा – जसीडीह मेमू
  •  03565 जसीडीह – वैद्यनाथधाम मेमू
  •  03566 वैद्यनाथधाम – जसीडीह मेमू
  •  03657 जसीडीह – वैद्यनाथधाम मेमू
  •  03658 वैद्यनाथधाम – जसीडीह  मेमू
  •  03659 जसीडीह – वैद्यनाथधाम मेमू
  •  03660 वैद्यनाथधाम – जसीडीह  मेमू
  •  03661 जसीडीह – वैद्यनाथधाम मेमू
  •  03662 वैद्यनाथधाम – जसीडीह  मेमू
  •  03753 जसीडीह – किउल मेमू झाझा से चलेगी।

 

Related Articles

Back to top button
Close