google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

बारात में नाच रहे लोगों को कुचलती चली गई तेज रफ्तार कार, 3 की मौत, ऐसे बचा दूल्हा

 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले से एक भीषण हादसे (Accident in Meerut) की खबर सामने आई है। यहां दूल्हे की घुड़चढ़ी के दौरान एक तेज रफ्तार कार बारात में जा घुसी। हादसे में दूल्हे के दो चचेरे भाइयों समेत 3 लोगों की मौत हो गई है।

जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद भीड़ ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया। जमकर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

बारात में नाच रहे थे बाराती, मच गई चीत्कार

जानकारी के मुताबिक मामला मेरठ के बिटौली गांव की है। मेरठ के सिसौली खुर्द गांव के रहने वाले प्रभाकर चौधरी की बारात बिटौली गांव में गई थी। यहां रहने वाली आकांक्षी से उसका रिश्ता तय हुआ था।

बुधवार देर रात धुड़चढ़ी का कार्यक्रम चल रहा था। दूल्हा पक्ष के लोग बारात में नाच रहे थे। तभी तेज रफ्तार ने कहर बरपा दिया। कई बारातियों को रौंद डाला। हादसे में दूल्हे के दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

चालक को पीटा, कार जलाने की कोशिश

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। लोगों ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई लगाई। बताया गया है कि आरोपी की कार को आग लगाने वाले थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को रोक दिया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां कई की हालत गंभीर बताई गई है।

मेरठ के एसपी ने दिया ये बयान

मेरठ के एसपी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि मेरठ-बागपत मेन रोड स्थित ग्रीन लीफ रिजॉर्ट में शादी का कार्यक्रम हो रहा था। इस दौरान एक कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार के चालक को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close