
भेलाटांड़ चौक पर हुआ एक्सीडेंट एक बाइक में चार लड़के सवार होकर टाटा DAV स्कूल के प्रोग्राम अटेंड कर निकलकर जा रहे थे अचानक ट्रक डम्फर सामने आ गया जिसके कारण असंतुलित होकर पेड़ में जाकर ट चारो टकरा गए बताया जाता है कि दो लड़के जो कतरास पंजाबी मोहल्ला के रहने वाले हैं एक का नाम रितिक डॉन और मनीष गुप्ता बताया जा रहा और दो लड़के ठीक-ठाक हैं दो लड़के को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है जोगता थाना को सूचित कर दिया गया थाना के पुलिस बल पहुंचकर मामले को देखरेख कर रहे हैं
चारो स्टूडेंट एक ही स्कूटी में सवार थे