प्रधानमंत्री राजस्थान, कर्नाटक और त्रिपुरा के दौरे पर जाने वाले हैं. चुनावी राज्य कर्नाटक में प्रधानमंत्री का इस महीने का दूसरा दौरा है. त्रिपुरा में पीएम चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 12 फरवरी को राजस्थान जाएंगे. दोपहर तीन बजे दौसा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे दिल्ली और जयपुर का सफर आसान हो जाएगा.