एक्साइज टीम ने देररात तक खंगाला रिकॉर्ड, सीमेंट फैक्ट्री विवाद में सुक्खू सरकार का एक्शन
हिमाचल प्रदेश में सीमेंट फैक्ट्री विवाद सुलझाने में सहयोग नहीं करने पर प्रदेश की सुक्खू सरकार ने अडानी ग्रुप के खिलाफ एक्शन लिया है। सुक्खू सरकार ने अडानी ग्रुप पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। राज्य के एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने बुधवार शाम को अडानी ग्रुप के परवाणू स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापामारी की।एक्साइज डिपार्टमेंट के साउथ एन्फोर्समेंट जोन की यह कार्रवाई करियाना स्टोर पर देर रात तक चलती रही। मिली सूचना के अनुसार, एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने अडानी विल्मर लिमिटेड में स्टॉक का जायजा लिया और उनके व्यापार से संबंधित कागजात खंगाले। बताया जा रहा है कि जांच में टैक्स का कैश द्वारा भुगतान न करना संदेहजनक पाया गया है।