google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबाद

10 सूत्री मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का धरना

धनबाद: गुरुवार को आपका 10 सूत्री मांगों को लेकर जन वितरण विक्रेताओं ने फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया।जिला के सभी प्रखंडों से जन वितरण विक्रेता धरना में शामिल हुए। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह जन वितरण विक्रेताओं को नाम मात्र कमीशन दिया जा रहा है जिसमें बढ़ोतरी एवं मानदेय की स्वीकृति के लिए संघ सरकार से लगातार गुहार लगा रहा है।
उन्होंने कहा विक्रेताओं को आए दिन राशन वितरण के दौरान कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती है. समय पर सर्वर उपलब्ध नही रहने से रोज फजीहत होती है. समय – समय पर खाद्यान्न नही मिलने, खाद्यान्न की लगातार कटौती होते रहने, बकाये कमीशन का भुगतान नही होने से परेशानी होती है।
उन्होंने बताया मांगों पर कोई विचार नही करने और सिर्फ नए नए आदेशों के पालन करने को बाध्य किए जाने से सभी विक्रेता परेशान हैं।एसोसिएशन की मांगों में कमीशन में 300 रू प्रति क्विंटल की स्वीकृति दी जाय।दुकान खर्च, राशन तोलने वाले एक सदस्य का खर्च इत्यादि के लिए 30,000 रूपये मानदेय की स्वीकृति दी जाए।राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, केरल ,हिमांचल प्रदेश जैसे राज्यों में मानदेय की स्वीकृति और कमीशन में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है जो प्रक्रिया में है।3. राज्य में 4G की व्यवस्था को लागू किया जाए अन्यथा तोल मशीनों को हटाया जाय जिसमें समय पर लामार्श्रियों को राशन दिया जा सके।
पूर्व से चली आ रही अनुकंपा की व्यवस्था को बहाल रखी जाय, उम्र सीमा को समाप्त किया जाय, जिन विक्रेताओं की मृत्यु हो चुकी है उनके आश्रितों को नियुक्त किया जाय आदि मांगे शामिल है।धरना में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह,वरीय उपाध्यक्ष समीर चंद्र त्रिगुनाईत सुबोध कुमार सिंह मोहम्मद हलीम खान, जिला सचिव अखिलेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष सतनारायण राम सपन कुमार महतो,सचिव अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार,संयुक्त सचिव वीरेंद्र रजक, मीडिया प्रभारी रंजन राव एवं फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के संगठन सचिव एवं सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close