*स्वीप के तहत गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
===========
*■ सामान्य प्रेक्षक ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा*
*■ ईवीएम एवं वीवीपैट के माध्यम से छात्रों को दी गई मतदान प्रक्रिया की जानकारी*
*■हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी कैंपेन, मतदाता जागरूकता शपथ सहित अन्य कार्यक्रमों का हुआ आयोजन*
==============
रामगढ़: *आगामी रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा शुक्रवार को गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक डॉ हीरा लाल ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मौके पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को ईवीएम एवं वीवीपैट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई वहीं उन्हें आगामी 23 रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी कैंपेन, मतदाता जागरूकता शपथ सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बढ़-चढ़कर विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।*
*कार्यक्रम के दौरान सामान्य प्रेक्षक डॉ हीरा लाल सभी विद्यार्थियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को मतदान के महत्व एवं मतदान से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी विद्यार्थियों से 27 फरवरी को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को मतदान के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने की अपील की। मौके पर गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिससे प्रभावित होते हुए सामान्य प्रेक्षक ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक करने की विद्यार्थियों से अपील की।*
*मौके पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कनक तिर्की के द्वारा सामान्य प्रेक्षक को स्वीप के तहत जिले में हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई।