धनबाद
कतरास ट्रेकर स्टैंड में खड़ी जेएच 10 ए जेड 15 37 बाइक को नगर निगम ट्रैक्टर रौंद डाला। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक नशे में धुत था। रोड से लगभग 3 फीट किनारे में खड़ी बाइक को पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। संजोग इतनी अच्छी थी बाइक सवार बाइक को खड़ी कर पास की दुकान पर गुटखा खाने चला गया था तभी नगर निगम के ट्रैक्टर ने रगड़ ते हुए पाठ के दुकान में घुस गया मौके पर। सूचना पाकर अंगार पत्थर पुलिस ट्रैक्टर संख्या जेएच 10 ए यू 89 28 और बाइक जेएच 10 ए जेड 1537 को अपने कब्जे में ले लिया है आगे की कार्रवाई में जुट गई।