google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingकोविड 19झारखंडदेवघर

जल जीवन हरियाली योजना मनरेगा से जुड़े 10 एकड़ में कुल 12000 अर्जुन का पौधा लगायेगे गये ii

कटोरिया प्रखंड कटियारी पंचायत ग्राम गीद मारवा में जिला पदाधिकारी व डीडीसी वीडियो अंचल अधिकारी के आदेश अनुसार जल जीवन हरियाली योजना मनरेगा से जुड़े 10 एकड़ में कुल 12000 अर्जुन का पौधा लगवाए गए हैं और कुल मिलाकर 130 वनपोषक को रोजगार दिए गए हैं सभी वनपोषक एक साथ होकर अर्जुन का पौधा का सेवा कर रहे हैं उसी में से एक बन पोषक पी आरएस रवि रंजन ने पियो बना दिए हैं जिसका नाम सुनीता देवी पति अनिल यादव है और पियो के जरिए से सभी वन पोषक से पंद्रह सौ रुपया बोरिंग के नाम पर सभी वनपोषक से पीआरएस रवि रंजन ले लिए हैं और जो गरीब वनपोषक हैं जो पैसा नहीं दे पाए उनको हमेशा धमकी पीओ के जरिए से मिले जा रहे हैं कि पैसा नहीं दीजिएगा तो नाम हटा दिया जाएगा और जब से नए पीआरएस रवि रंजन जी आए हैं तब से सभी वनपोषक को हमेशा धमकी मिलते रहता है कि यदि हर महीना सभी वनपोषक 200 रुपैया करके नहीं दीजिएगा तो नाम हटा दिया जाएगा। कटोरिया जयपुर से संवाददाता दिनेश यादव की रिपोर्ट…….

Related Articles

Back to top button
Close