
राँची।झारखण्ड कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अखिलेश वारियर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए।राज्य सरकार ने उन्हें विरमित कर दिया है।अखिलेश वारियर पिछले साल ही दो साल की स्टडी लिव से वापस लौटे थे।
राज्य सरकार के द्वारा विरमित किए जाने बाद आईपीएस अखिलेश वारियर पीएमओ के अधीन आने वाले एनटीआरओ में एनालिस्ट के पद पर योगदान दिया है।केंद्र सरकार ने अखिलेश वारियर को जल्द से जल्द विरमित करने के लिए झारखण्ड सरकार को पत्र भेजा था।जिसके बाद उन्हें विरमित कर दिया गया।