जोधपुर :-शैनेल ईरानी का विवाह समारोह बुधवार और बृहस्पतिवार को जोधपुर के निकट नागौर जिले में स्थित 16वीं सदी के खिमसर किले में हुआ, जिसमें परिवार के सदस्य व करीबी मित्र शामिल हुए. शादी समारोह बुधवार को ‘मेहंदी’ और हल्दी लगाने जैसी रस्मों के साथ शुरू हुआ और रात के खाने के साथ संगीत और नृत्य कार्यक्रम के साथ समाप्त हुआ.दुल्हन और उनके पिता जुबीन ईरानी मंगलवार को ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे जबकि संसद का सत्र होने के कारण उनकी मां स्मृति ईरानी बुधवार सुबह जोधपुर पहुंची और वहां से सड़क मार्ग से नागौर पहुंचीं.शादी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जमकर थिरकी.