रामगढ़: *मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम अंतर्गत 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने सदर अस्पताल रामगढ़ से किया। इस दौरान उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर अभियान का शुभारंभ करने के उपरांत स्वयं फाइलेरिया रोग से बचाव हेतु दवाइयां खाई।*
*मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी दवाइयां ली। इस दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ से अभियान के सफल संचालन हेतु की गई तैयारियों की जानकारी लेने के उपरांत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए जिले के सभी योग्य बच्चों/लोगों को दवाइयां खिलाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए वही उपायुक्त ने फाइलेरिया रोग को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से सभी जिले वासियों से स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में फाइलेरिया रोधी दवाइयां खाने की अपील की।*
*गौरतलब हो कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के दौरान 25 फरवरी तक जिले में 10 लाख से अधिक लोगों को एल्बेंडाजोल एवं निर्धारित मात्रा में डीईसी की गोली खिलाई जाएगी। 10 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित किए गए बूथों पर स्वास्थ्य सहियाओं, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिकाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं आदि के द्वारा योग्य लोगों को दवाई खिलायी गयी जिसके उपरांत 11 फरवरी से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को दवाइयां खिलाने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों चिकित्सकों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे