धनबाद
बाघमारा : चिटाहीधाम रामराज मंदिर में चौथा वार्षिकोत्सव आज से शुरू हुआ।आज पूजन के साथ रामायण पाठ व भजन कीर्तन होगा.शनिवार को हवन पूजन के साथ भंडारे के साथ महोत्सव संपन्न होगा.समिति महोत्सव को लेकर सारी तैयारी कर ली है.मंदिर की सजावट देखते ही बन रही है.मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। विधायक के बड़े भाई सह विधायक प्रतिनिधि ने धर्म का प्रतीक धर्मध्वजा का विधिवत पूजन कर धर्म ध्वजा का ध्वजारोहण किया। चौथे वार्षिक उत्सव पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली ।