धनबाद:-टुंडी मैरानावाटांड हरि मंदिर का छत ढलाई हुआ। जिसमें जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। हरि मंदिर छत ढलाई के क्रम में दीप नारायण सिंह ने श्रम दान किया। बताते चलें कि गांव के युवाओं ने पुराना हरि मंदिर का जीर्णोद्धार कर नया हरि मंदिर निर्माण का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आज हरि मंदिर का छत ढलाई हो रहा है। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन में शामिल होने से मन को शांति मिलती है। और मन में सकारात्मक ऊर्जा के साथ समाजिक कार्य करने की इच्छा शक्ति प्राप्त होती है। गांव के युवाओं को इस प्रकार की आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर जदयू जिला महासचिव दीपक कुमार महतो, पूर्व मुखिया विपिन दा,यूथ फोर्स पूर्वी टुंडी प्रखंड अध्यक्ष परिमल दे, गुड्डू सिंह, दुलाल दा, मोचीराम दा, छोटू दा, कन्हाई दे, बहादुर साहनी, मदन रक्षित, पंकज दा, शुकुमार दा , चिंताहरण दा, संजय साहनी, शंकर दत्ता,राजा दा,आदि उपस्थित हुए।