किसान जन अधिकार मंच कि आज तमाड़ वन विश्रामागार में आवश्यक बैठक हुई जिसमें तमाड़ विधानसभा की ज्वलंत समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया इन दिनों क्षेत्र में हाथी का समस्या गंभीर रूप लिया हुआ है प्रतिदिन किसी न किसी गांव में हाथी दस्तक दे रहा है कई लोग बेघर हो रहे हैं कई लोग काल के गाल में समा जा रहे हैं वन विभाग इस समस्या से वाकिफ रहने के बावजूद उदास बैठा है इस ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसान जन अधिकार मंच जोरदार क्रमबद आंदोलन करने का निर्णय लिया है 20 फरवरी को तमाड़ वन विभाग कार्यालय का घेराव परंपरागत लाठी डंडा फारसे के साथ प्रदर्शन करेगी इसमें मंच ने मांग किया है कि हाथी के हमले से मृतक परिवार को 15 लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग किया है इसके अलावा अवैध जंगलों की कटाई एवं उसकी धुलाई पूर्ण रुप से बंद करने की मांग की है अन्यथा मंच के कार्यकर्ता टीम बनाकर सड़क में उतरेंगे इसके अलावा प्रखंड एवं स्वास्थ्य केंद्रों में हो रही भ्रष्टाचार पर क्रमबद्ध आंदोलन करेगी आज की बैठक में मंच के सुप्रीमो मथुरा प्रसाद साहू मंगलदीप स्वासी मान सिंह मुंडा श्रीकांत अहीर संदीप उरांव मुकेश मुंडा विजय उरांव दुबराज सिंह अशोक राय विकेश्वर महतो पांडू मुंडा रविंद्र नाथ महतो करमचंद महतो निरंजन महतो रामकृष्ण सिंह गणेश सिंह मुंडा मनोरंजन साहू शिवदयाल गुप्ता अरुण महतो उमेश महतो यदुनाथ अहिर सुखदेव महतो संतोष अहिर आदि मुख्य रूप से शामिल थे