google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingदेशधर्म

Ram Mandir पर आज हो रहा वो काम! जिसकी 30 साल पहले देवरहा बाबा ने कर दी थी भविष्यवाणी

अयोध्या के राम मंदिर (Ram Temple) पर की गई देवरहा बाबा (Devraha Baba) की भविष्यवाणी 30 साल बाद सच हुई. किसी ने भी राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध नहीं किया. आज सबकी सहमति से राम मंदिर बन रहा है.

 देवरहा बाबा (Devraha Baba) की आयु कितनी थी, इसके बारे अभी तक कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है. कोई देवरहा बाबा को 900 साल, कोई 500 साल तो कोई 250 साल का बताता था. दावा किया जाता है कि देवरहा बाबा सिद्ध पुरुष थे. उनके साथ कई चमत्कारों के जुड़े होने की बात कही जाती है. ऐसी ही एक भविष्यवाणी है जो देवरहा बाबा ने 1990 में अपने देहांत से पहले की थी जो आज सच हो रही है. देवरहा बाबा ने अयोध्या में बन रहे भगवान रामलला के मंदिर पर भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हो रही है. आइए जानते हैं कि निधन से पहले देवरहा बाबा ने क्या भविष्यवाणी की थी?

देवरहा बाबा की भविष्यवाणी

देवरहा बाबा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि राम मंदिर (Ram Temple) जरूर बनेगा और ये सभी की सहमति से बनेगा. ऐसा दावा किया जाता है कि देवरहा बाबा से परामर्श के बाद ही तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सन् 1989 में विश्व हिंदू परिषद को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की अनुमति दी थी.

Related Articles

Back to top button
Close