Breakingअपराधपश्चिमी सिंहभूम जिला
कोलकाता में कपड़ा कंपनी के कार्यालय से 35 लाख नकद जब्त, एसटीएफ ने दो लोगों को हिरासत में लिया
पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुक्रवार को कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में एक व्यावसायिक केंद्र से 35 लाख रुपये नकद जब्त किए। साथ ही मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और एंटी-राउडी शाखा (एआरएस) की संयुक्त टीम ने कॉटन स्ट्रीट स्थित एक कपड़ा कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा। तलाशी के दौरान 35 लाख रुपये नकद जब्त किए।